आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गए निर्दोष सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा हुई। पत्रकारों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंडलीय संरक्षक ने कहा कि यह घटना...
कुंडा। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों के हमले में मारे गए निर्दोष सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए कुंडा में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील इकाई में शोक सभा हुई। तहसील अध्यक्ष रुपेन्द्र शुक्ला की अगुवाई में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंडलीय संरक्षक अब्दुल हाशिम ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना मानवता के लिए बदनुमा दाग है। आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर अब्दुल हाशिम, अध्यक्ष रुपेन्द्र शुक्ला, महामंत्री अरशद खान, अजय यादव, अजय त्रिपाठी, सतीश शर्मा, धीरू मिश्रा, अजमत अली, अनूप द्विवेदी, राहुल तिवारी, विपिन शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।