Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Suicide of UP Student Over Missing 12th Exam Admit Card

नहीं मिला प्रवेश पत्र, छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

Pratapgarh-kunda News - अजगरा में 18 वर्षीय छात्र शिवम सिंह ने यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा का प्रवेश पत्र न मिलने पर फांसी लगाकर जान दे दी। वह कॉलेज से प्रवेश पत्र न मिलने के बाद निराश होकर घर लौटा था। ग्रामीणों का कहना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 23 Feb 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
नहीं मिला प्रवेश पत्र, छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

अजगरा। यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का प्रवेश पत्र न मिलने पर रविवार देर रात छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना जेठवारा इलाके के आसो गांव की है। आसो गांव निवासी राजेंद्र सिंह का 18 वर्षीय बेटा शिवम सिंह जेठवारा इलाके के धनसारी स्थित एक कॉलेज में 12वीं का छात्र था। सोमवार से शुरू हो रही परीक्षा के लिए वह रविवार दोपहर प्रवेश पत्र लेने गया था। प्रवेश पत्र न मिलने पर वह घर लौट आया। उसने देर रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों में चर्चा रही कि फीस न जमा कर पाने के कारण कॉलेज से उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। इससे निराशा में उसने फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि देर रात तक परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें