Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Death of Political Worker Shanu Sonkar Raja Bhaiya Pays Tribute

कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार में गंगाघाट पहुंचे राजा भैया

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में जनसत्तादल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता शानू सोनकर की डंपर की टक्कर से मौत हो गई। राजा भैया ने गंगाघाट पहुंचकर शानू के परिजनों को सांत्वना दी और श्रद्धांजलि अर्पित की। शानू का अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 2 Dec 2024 04:29 PM
share Share
Follow Us on
कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार में गंगाघाट पहुंचे राजा भैया

कुंडा, संवाददाता। पार्टी के कार्यकर्ता की मौत पर राजा भैया रविवार शाम गंगाघाट पहुंचे। परिजनों को सांत्वना देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कुंडा थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार निवासी सेवानिवृत्त अमीन श्रीलाल सोनकर के 26 वर्षीय बेटे शानू सोनकर की रविवार को बाइक से गंगा स्नान करने जाते समय डंपर की टक्कर से मौत हो गई थी। शानू जनसत्तादल लोकतांत्रिक पार्टी का कार्यकर्ता था। शाम को पोस्टमार्टम से शव घर लौटा तो परिजनों में चीत्कार मच गया। रविवार देर रात ही अंतिम संस्कार करने मानिकपुर के राजघाट गंगा घाट ले जाया गया। कार्यकर्ता के मौत की खबर मिलते ही जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया लखनऊ से सीधे गंगाघाट पहुंचे। मृतक शानू के बड़े भाई उमेश सोनकर और अन्य परिजनों को सांत्वना दी। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ. केएन ओझा, विधायक विनोद सरोज, मुकुर सिंह, राजा भैया प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव, सरदार शाके सिंह, ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, गुड्डू गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह, विनोद यादव, पोपी शर्मा, अंकित सोनकर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें