Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Accidents in Pratapgarh Two Fatalities from Devotees Car Collisions

श्रद्धालुओं की कार की टक्कर से महिला और युवक की मौत

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में अलग-अलग हादसों में श्रद्धालुओं की कार की टक्कर से एक महिला और युवक की मौत हो गई। कुंडा में एक युवक गंभीर घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई। वहीं, देहात कोतवाली क्षेत्र में महिला को एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 23 Feb 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं की कार की टक्कर से महिला और युवक की मौत

प्रतापगढ़, संवाददाता। अलग-अलग हादसों में श्रद्धालुओं की कार की टक्कर से देहात कोतवाली क्षेत्र में महिला और कुंडा में युवक की मौत हो गई। कुंडा में रविवार दोपहर बाद और देहात कोतवाली में शाम को हादसे हुए। महाकुम्भ की ओर से रविवार शाम आ रही कार ने प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर देहात कोतवाली के राजगढ़ गांव में किनारे खड़ी इसी गांव के राजेंद्र कुमार धुरिया की 30 वर्षीय पत्नी प्रेमा देवी को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि प्रेमा देवी सड़क के विपरीत ओर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज भेजा लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

बरेली के कुछ लोग गंगा स्नान करने के बाद रविवार दोपहर दो बजे घर लौट रहे थे। प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर कुंडा कोतवाली क्षेत्र के गयासपुर बाईपास के करीब हाईवे पार कर रहे गयासपुर खजुरिया निवासी 40 वर्षीय संजय पाल को अनियंत्रित श्रद्धालुओं की कार ने टक्कर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद से उसे कुंडा सीएचसी भेजा गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें