श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो पलटी, नौ लोग घायल
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में बिहार और नेपाल के श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर पलट गई। हादसे में श्रद्धालु घायल हो गए, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने...
प्रतापगढ़, संवाददाता नेपाल और बिहार के श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर पलट गई। स्कॉर्पियो सवार श्रद्धालु घायल हो गए। संयोग अच्छा रहा किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
प्रयागराज महाकुम्भ से बिहार और नेपाल के श्रद्धालु स्कार्पियो से अयोध्या जा रहे थे। शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे देल्हूपुर रंगौली के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के पहिए ऊपर हो गए। राहगीर व स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और उसमें सवार श्रद्धालुओं को बाहर निकलने में मदद की। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय भेजा गया। जहां नेपाल के परसा जिला स्थित नगवां निवासी 28 वर्षीय राजन और बिहार के बेतिया स्थित नहर कटियागंज मथुरा चौक निवासी 28 वर्षीय विजय गुप्ता को छोड़कर अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई थी इसलिए प्राथमिक उपचार कर उन्हें तुरंत छोड़ दिया गया। राजन और विजय को इमरजेंसी में कुछ देर भर्ती कर इलाज किया गया। चिकित्सकों के मुताबिक किसी की हालत गंभीर नहीं थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।