लैपटॉप और मेडल से नवाजे गए विद्यालय के मेधावी
Pratapgarh-kunda News - लालगंज में राजेश्वर कामता प्रसाद पटेल शिक्षा निकेतन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मेधावियों को मेडल व लैपटॉप देकर सम्मानित किया। सुधा...
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील के कटरा दुग्धा स्थित राजेश्वर कामता प्रसाद पटेल शिक्षा निकेतन में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा। इसके बाद विधायक ने विद्यालय के मेधावियों को मेडल व लैपटॉप दिया। लैपटॉप पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। सरयू समाज कल्याण संस्थान की ओर से विधायक ने विद्यालय की इंटरमीडियट की छात्रा सुधा सोनकर और हाईस्कूल के छात्र प्रकाश मौर्य को सर्वश्रेष्ठ अंक के लिए लैपटॉप देकर सम्मानित किया। विधायक ने विद्यालय में शैक्षणिक कक्ष के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रबंधक जगजीत बहादुर पटेल, प्रधानाचार्य रघुवीर प्रसाद पटेल ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।