Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsRobbery at Tea Shop in Delhupur Thieves Steal Cash and Goods Worth 20 000
दुकान का ताला तोड़कर चोरी
Pratapgarh-kunda News - देल्हूपुर के बाजार में एक चाय पान की दुकान पर चोरों ने रात में कुंडी तोड़कर 20 हजार रुपये और सामान चुरा लिया। दुकान के मालिक राममूरत प्रजापति ने सुबह आकर देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और सभी सामान...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 30 April 2025 11:04 PM

देल्हूपुर। स्थानीय बाजार में पूर्वी छोर पर स्थित चाय पान की दुकान की कुंडी तोड़कर चोर मंगलवार रात अंदर रखे सामान के साथ 20 हजार रुपये उठा ले गए। देल्हूपुर के भिखनापुर गांव निवासी राममूरत प्रजापति की बाजार में चाय पान की दुकान है। दुकान में छह हजार रुपये के समान के साथ 20 हजार रुपये नकद रखे था। बुधवार सुबह आया तो दुकान का ताला टूटा था। समान और रुपये गायब थे। एसओ राधेबाबू ने बताया कि थाने पर कोई तहरीर नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।