शीर्ष अदालत में सुनवाई होने तक चलेगा आंदोलन
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम अदालत के संचालन के खिलाफ वकीलों का आंदोलन जारी है। जूनियर बार एसोसिएशन और जिला बार के अधिवक्ताओं ने आमसभा में तय किया है कि सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट में...
प्रतापगढ़, संवाददाता। लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम अदालत का संचालन शुरू होने के बाद मुख्यालय के प्रमुख अधिवक्ता संगठन आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को दूसरी बार आमसभा में तय हुआ कि सुप्रीम कोर्ट अथवा हाईकोर्ट में प्रकरण की सुनवाई शुरू होने के बाद आंदोलन से कदम पीछे करने पर विचार होगा। बुधवार को जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री विवेक त्रिपाठी ने जिला बार, वकील परिषद के पदाधिकारियों संग बैठक की। लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम अदालत का संचालन होने पर विरोध प्रकट करने के बाद न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। जिला बार के अध्यक्ष बृजेश सिंह, महामंत्री राजेश्वर सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष आनंद पांडेय, मंत्री विजयनाथ पांडेय, जूबाए के उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, हरीश शुक्ला, अजीत ओझा, मुकेश ओझा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर प्रशासन के अफसरों को मांगों का ज्ञापन सौंपा।
दूसरी बार आमसभा में नहीं बनी सहमति
कचहरी स्थित सेंट्रल बार भवन में बुधवार दोपहर करीब डेढ़ घंटे आमसभा का आयोजन कर लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम की अदालत का संचालन होने पर आंदोलन के विषय पर चर्चा हुई। इस अदालत के विरोध में करीब 24 दिनों से मुख्यालय के तीन प्रमुख अधिवक्ता संगठन हड़ताल का नेतृत्व कर रहे हैं। आमसभा में वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सहमति पर तय हुआ है कि एसीजीएम अदालत के प्रकरण की याचिका शीर्ष अदालत, हाईकोर्ट में दाखिल की जा रही है। मामले की सुनवाई शुरू होने के बाद ही हड़ताल से कदम पीछे करने का निर्णय लिया जाएगा।
इनका कहना है
आमसभा में जूनियर बार, जिला बार, वकील परिषद के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने विचार रखे। बड़ी अदालत में प्रकरण की सुनवाई प्रारंभ होने के बाद ही हड़ताल को समाप्त करने पर सहमति बनेगी।
-विवेक त्रिपाठी, महामंत्री जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।