Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsProtest Against UPS Diploma Pharmacists Demand Rejection of New Pension Scheme

यूपीएस के विरोध में की नारेबाजी

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने यूपीएस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अध्यक्ष डॉ. अनिल पांडेय की अगुवाई में कर्मचारियों ने नारेबाजी की और यूपीएस की प्रतियां जलाईं। वक्ताओं ने यूपीएस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 28 Jan 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
यूपीएस के विरोध में की नारेबाजी

प्रतापगढ़, संवाददाता। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अटेवा के आह्वान पर मंगलवार को एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. अनिल पांडेय की अगुवाई में विरोध में नारेबाजी कर यूपीएस की प्रतियां जलाकर विरोध प्रकट किया। इस मौके पर वक्ताओं ने एनपीएस से अधिक नुकसानदेह यूपीएस को बताते हुए केंद्र सरकार की पेंशन नीतियों के प्रति अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि एक भी कर्मचारी यूपीएस के समर्थन में नहीं है, एनपीएस धोखा है और यूपीएस एक महाधोखा। इस मौके पर संगठन के जिला महामंत्री राकेश यादव ने कहा कि आम आदमी के बच्चे सरकारी नौकरियों में आते हैं, सरकारी नौकरी और पुरानी पेंशन उसकी सामाजिक सुरक्षा है। उनके साथ छल किया जा रहा है। इस मौके पर उदयराज सिंह, हरी शंकर, संदीप सिंह, मान सिंह यादव, बीके श्रीवास्तव, रंजीत, मदन, राघवेंद्र त्रिपाठी, कमला शंकर चौहान, मदन प्रताप सिंह, मनोज कुमार पाण्डेय, शरद सिंह, सुशील कुमार, एसबी शुक्ला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें