Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPolice Investigate Major Theft in Two Villages Millions in Jewelry Stolen

कंधई क्षेत्र के दो गांव में हुई लाखों की चोरी, केस दर्ज

Pratapgarh-kunda News - कंधई थाना क्षेत्र के नागापुर और रैया में हुई चोरी के मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है। नागापुर निवासी दुर्गा प्रसाद के घर से 80 हजार रुपये नकद और लाखों के गहने चोरी हुए, जबकि रैया निवासी रमाकांत...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 27 April 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
कंधई क्षेत्र के दो गांव में हुई लाखों की चोरी, केस दर्ज

रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। दो गांव में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन कर आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू की है।

कंधई थाना क्षेत्र के नागापुर निवासी दुर्गा प्रसाद ने कहा कि बीते गुरुवार रात लगभग साढ़े दस बजे वह और उसके परिजन खाना खाकर बरामदे में सोने चले गये, रात में अज्ञात चोर छत के सहारे उसके घर में घुस गए और कमरे में रखी छोटी पेटी में रखा 80 हजार रूपये नकद एवं लाखों के गहने चोर उठा ले गए, घर से डेढ़ सौ मीटर दूर एक खेत में टूटी हुई पेटी मिली जिसमें रखा गहना एवं रूपये गायब था। इसी तरह रैया निवासी रमाकांत पटेल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके छोटे भाई कल्पनाथ के कमरे में रखा बक्सा चोर गुरुवार रात उठा ले गए। शुक्रवार सुबह घर से 200 मीटर दूर एक खेत में टूटा हुआ बक्सा मिला, जिसमें रखा दस हजार रूपये नकद तथा लाखों के गहने चोर उठा ले गए। एसओ कंधई गुलाब चंद्र सोनकर ने बताया कि रैया निवासी रमाकांत पटेल एवं नागापुर निवासी दुर्गा प्रसाद की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपितों को चिन्हित कर जल्द से जल्द चोरी का पर्दाफाश कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें