पीएम सम्मान निधि के एक लाख लाभार्थियों ने नहीं कराई ई-केवाईसी
Pratapgarh-kunda News - पीएम किसान सम्मान निधि के 104710 लाभार्थियों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। इसी तरह 54783 लाभार्थियों ने आधार सीडिंग और 67357 लाभार्थी ने भूलेख अंकन
प्रतापगढ़, संवददाता। पीएम किसान सम्मान निधि के 1,04,710 लाभार्थियों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। इसी तरह 54783 लाभार्थियों ने आधार सीडिंग और 67357 लाभार्थी ने भूलेख अंकन नहीं कराया है। बुधवार को प्रगति समीक्षा के दौरान खुलासा होने पर सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार का निर्देश दिया। बुधवार को विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि ई-केवाईसी, आधार सीडिंग और भूलेख अंकन की प्रगति में सात दिवस के अंदर सुधार लाएं। उन्होंने सम्बंधित किसानों से भी अपील की है कि पीएम सम्मान निधि की किश्त लेने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा किश्त से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खंड से पांच पांच किसान चिन्हित कर उन्हें प्रगतिशील किसान बनाएं।बैठक में उप निदेशक कृषि विनोद यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सीडीओ ने देखी प्रशिक्षण की हकीकत
प्रतापगढ़। सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने बुधवार को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान गोंड़े पर चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने संस्थान पर जूट आधारित बैग एवं विविध सामग्री निर्माण, अगरबत्ती उत्पादन उद्योग के प्रशिक्षार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए युवा उद्यमी के रूप में आत्मनिर्भर बनने और समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। निदेशक रवि रंजन ने बताया कि संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत कुल 140 आवेदन पोर्टल के माध्यम से किए गए हैं। सफल प्रशिक्षणार्थियों को सीडीओ ने प्रमाण पत्र दिया। अंत में उन्होंने परिसर में आम का पौधा रोपा। इस दौरान एलडीएम गोपाल शेखर झा, वित्तीय साक्षरता एवं ऋण समन्वयक शिशिर खरे, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।