सड़क हादसे में आठ लोग घायल
Pratapgarh-kunda News - प्रयागराज के नवाबगंज और अन्य क्षेत्रों में सड़क हादसों में पांच युवक घायल हो गए। राम सुख विश्वकर्मा का बेटा नागेश, प्रदीप पांडेय, अनुज कुमार पटेल, शिव कुमार, और आशीष कुमार सभी वाहन की टक्कर से घायल...

कुंडा, संवाददाता। प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लाल का पुरवा पटेल नगर निवासी राम सुख विश्वकर्मा का 29 वर्षीय बेटा नाागेश विश्वकर्मा वाहन की टक्कर से घायल हो गया। हथिगवां थाना क्षेत्र के बढ़ैयारामपुर परेवानारायणपुर गांव निवासी मनोज कुमार पांडेय का 27 वर्षीय बेटा प्रदीप पांडेय बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया।
कोतवाली के अचकवापुर ताजपुर गांव निवासी बाबूलाल का 20 वर्षीय बेटा अनुज कुमार पटेल अपने साथी महरानीदीन पटेल के 20 वर्षीय बेटे प्रदीप कुमार पटेल के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह मेन सड़क पर पहुंचा वाहन की टक्कर से घायल हो गए। रैयापुर गांव निवासी हरिश्चन्द का 43 वर्षीय बेटा शिव कुमार बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया। नगर पंचायत कुंडा के वैष्णो कालोनी निवासी राकेश कुमार सरोज का 20 वर्षीय बेटा आशीष कुमार अपने साथी अशोक कुमार के 20 वर्षीय बेटे अनूप प्रजापति तथा अनिल कुमार के 31 वर्षीय बेटे अयूष केसरवानी के साथ जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज को सीएचसी भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।