सपा नेता के होटल में बीए की छात्रा से गैंगरेप, दुपट्टे से गला कसकर हत्या
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के एक होटल में बीए की छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी अभिषेक, जो छात्रा के साथ था, कमरे को बंद करके भाग गया। छात्रा का शव कमरे में मिला और उसके गले में दुपट्टा कसा...
प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के भंगवा चुंगी के पास नया मालगोदाम रोड स्थित एक होटल में बीए की छात्रा से गैंगरेप के बाद उसके ही दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी गई। कमरे में साथ मौजूद एक प्रेमी दोपहर बाद ताला बंद कर भाग निकला। रात साढ़े 9 बजे वेटर ने दूसरी चाबी से कमरा खोला तो बेड पर छात्रा का शव पड़ा था। सूचना पर रात में एसपी ने भी होटल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की।
भंगवा चुंगी चौराहे के पास स्थित एक होटल में शुक्रवार सुबह कोहंडौर क्षेत्र के एक गांव की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा देल्हूपुर गजेहड़ा पहाड़पुर के अभिषेक के साथ पहुंची। दोपहर बाद दो बजे अभिषेक कमरे में बाहर से ताला बंद कर चला गया। रात करीब साढ़े 9 बजे होटल के वेटर ने दूसरी चाबी से कमरा खोला तो छात्रा का शव बेड पर पड़ा था। होटल मैनेजर राजस्थान हनुमानगढ़ नोहर निवासी देवेंद्र कुमार की सूचना पर भंगवा चुंगी चौकी इंचार्ज अंकित श्रीवास्तव, शहर कोतवाल अर्जुन सिंह, सीओ सिटी शिवनारायण वैश, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह के साथ ही एसपी डॉ. अनिल कुमार भी पहुंच गए। छात्रा का गला दुपट्टे से कसा गया था। पुलिस ने होटल के रजिस्टर में दर्ज नाम पते के आधार पर युवती के परिजनों को सूचना दी। एसपी ने होटल कर्मियों से बात करने के बाद हत्या के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की। देररात सूचना पर पहुंचे छात्रा के दादा की तहरीर पर अभिषेक कुमार, उसके दोस्त अजयपाल उर्फ जैकी और आर्यन के खिलाफ गैंगरेप, हत्या का केस दर्ज किया। मामले में एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि होटल में युवती का शव मिला है। उसके गले में दुपट्टा कसा था। होटल के सीसीटीवी फुटेज में वह एक युवक के साथ कमरे में जाते दिख रही है। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। घटना के जल्द खुलासे के लिए स्वॉट, सर्विलांस सहित चार टीमें लगाई गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।