पंचायत भवन में टूटी मिलीं कुर्सियां, बिखरे मिले अभिलेख
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने विकास खंड मानधाता के पंचायत भवनों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन धरमपुर में अव्यवस्था, टूटी कुर्सियां और बिखरे अभिलेख पाए गए। सचिव शमा खान को...

प्रतापगढ़, संवाददाता। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने शनिवार को विकास खंड मानधाता की ग्राम पंचायत धरमपुर और सराय सुजान के पंचायत भवन सहित अन्य विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। डीपीआरओ के मानधात पहुंचने की खबर पाते ही कभी पंचायत भवन में न बैठने वाले सेक्रेटरी आनन फानन पंचायत भवन पहुंच गए लेकिन वहां वहां की अव्यवस्था सुधारने का मौका उन्हें नहीं मिला, इससे पहले डीपीआरओ पहुंच गए। नतीजा उन्हें हर कदम पर खामियां ही खामियां मिलीं।
ग्राम पंचायत धरमपुर का पंचायत भवन क्रियाशील नहीं पाया गया। न बिजली का कनेक्शन लिया गया है और न जन सेवा केंद्र का संचालन किया जाता है। पंचायत भवन में रखी कुर्सियां टूटी हुई थीं और अभिलेख जमीन पर बिखरे थे। उन्होंने पंचायत सहायक को सुधार करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया, चेतावनी देते हुए कहा कि इसके बाद सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इसी तरह सेक्रेटरी शमा खान को पंचायत भवन में नियमित नहीं बैठने और अभिलेख नहीं रखने पर उनके खिलाफविभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सराय सुजान के पंचायत भवन में जलनिगम के कर्मचारी सोते मिले और कमरों में सीमेंट की बोरियां और भोजन बनाने के सामान पाए गए। पूरे पंचायत भवन में गंदगी बिखरी मिली। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीपीआरओ ने सेक्रेटरी शमा खान को फटकार लगाते हुए ग्राम प्रधान को 95-जी की नोटिस और सफाई कर्मचारी को चेतावनी नोटिस दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।