अधूरी परियोजनाओं पर मुख्यमंत्री से मिले पूर्व सांसद
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के भाजपा नेता संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। उन्होंने रुकी परियोजनाओं जैसे सई नदी पर पुलों, सर्किट हाउस, केंद्रीय विद्यालय और स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण के...

प्रतापगढ़। भाजपा पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर रुकी परियोजनाओं को गति देने की मांग की है। पूर्व सांसद ने सीएम से मुलाकात के समय बताया कि सई नदी के दाहिलामऊ से बराछा के लंबित पुल ,पिपरी घाट बाबाबेलखरनाथ धाम ब्लॉक मे सई नदी के लंबित पुल को स्वीकृति प्रदान की जाए। मुख्यालय पर सर्किट हाउस निर्माण,केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिये भूमि प्रदान करने मांग की। लालगंज तहसील मुख्यालय के गेस्टहाउस, स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण,मुख्यालय स्थित स्टेडियम के विस्तार की लंबित पत्रावलियों का निस्तारण की मांग की। मुख्यमंत्री ने जल्द ही सरकार के सहयोग का भरोसा दिया है। सीएम से मुलाकात के दौरान सांसद के साथ अधिवक्ता विवेक उपाध्याय भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।