Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Modi and CM Yogi along with other leaders expressed grief over the demise of Acharya Satyendra Das

आचार्य सत्‍येंद्र दास के निधन पर मोदी और योगी समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख, फोटो शेयर कर दी श्रद्धांजलि

अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया है। 87 साल की उम्र में उन्होंने पीजीआई लखनऊ में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर कई राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है। पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोटो शेयर कर श्रद्धांजलि दी है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 12 Feb 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
आचार्य सत्‍येंद्र दास के निधन पर मोदी और योगी समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख, फोटो शेयर कर दी श्रद्धांजलि

अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन बुधवार को हो गया। 87 साल की उम्र में उन्होंने पीजीआई लखनऊ में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर कई राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है। पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। धार्मिक अनुष्ठानों और शास्त्रों के ज्ञाता रहे महंत जी का पूरा जीवन भगवान श्री राम की सेवा में समर्पित रहा। देश के आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन में उनके अमूल्य योगदान को हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं अनुयायियों को संबल प्रदान करे।'

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, 'परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'

डिप्टी सीएम ने सत्येंद्र दास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी, प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, आचार्य सत्येंद्र दास जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से श्री रामलला के पुनर्स्थापन तक उनका योगदान अविस्मरणीय है जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देगा। उनका निधन संत समाज तथा आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल अनुयायियों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति दें।'

ये भी पढ़ें:टेंट से भव्‍य मंदिर तक रामलला की सेवा, माघी पूर्णिमा पर परलोक गए सत्येंद्र दास

दूसरे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लिखा, 'प्रभु श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या के मुख्य पुजारी, प्रभु श्री राम जी के अनन्य भक्त, आचार्य सत्येंद्र दास जी के निधन की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल अनुयायियों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'

कई दिनों से बीमार चल रहे थे सत्येंद्र दास

आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन स्ट्रोक की वजह से 3 फरवरी को पीजीआई में भर्ती कराया गया था।य योगी आदित्यनाथ भी अस्पताल आकर उनका हाल जाना था। पिछले 37 साल से वह रामलला की सेवा कर रहे थे। सत्येंद्र दास शिक्षक की जॉब छोड़कर पुजारी बने थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें