Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsYouth Arrested in Pilibhit for Obscene Remarks Against CM Yogi Adityanath in Viral Video

मुख्यमंत्री को लेकर की अभद्र टिप्पणी, वीडियो वायरल

Pilibhit News - पीलीभीत के पूरनपुर में एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो के चलते पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री को लेकर की अभद्र टिप्पणी, वीडियो वायरल

पीलीभीत के पूरनपुर में एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो से पूरनपुर की फिजा बिगाड़ने का प्रयास बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए कोतवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर शनिवार से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुख्यमंत्री का नाम लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शनिवार दोपहर युवक को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पूरनपुर कोतवाली में तैनात एसआई नरेंद्र कुमार की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक पूरनपुर कोतवाली के कायस्थान मोहल्ले का रहने वाला है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पूरनपुर नरेश त्यागी ने बताया आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके साथी के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें