Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWorld Thinking Day Celebrated by Scouts and Guides in Pilibhit UP

स्कॉउट भवन पर मनाया गया विश्व चिंतन दिवस, श्रमदान किया

Pilibhit News - भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश पीलीभीत ने विश्व चिंतन दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर स्काउट भवन पर श्रमदान, ध्वज शिष्टाचार, और लार्ड बेड़ेन पावेल के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 24 Feb 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
स्कॉउट भवन पर मनाया गया विश्व चिंतन दिवस, श्रमदान किया

स्कॉउट भवन पर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश पीलीभीत की ओर से विश्व चिंतन दिवस का आयोजन किया गया। स्काउटिंग के जन्मदाता लॉर्ड बेड़ेन पावेल का जन्मदिवस विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सर्वप्रथम स्काउट गाइड ने स्काउट भवन पर श्रमदान किया। उसके बाद ध्वज शिष्टाचार किया। इसके साथ ही लार्ड बेड़ेन पावेल और लेडी बेड़ेन पावेल के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। जनपद के प्रथम चार रोवर और रेंजर्स को राज्य पुरस्कार किया गया प्रदान। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट अभिषेक पांडे ने किया। सिटी मजिस्ट्रेट/जिला मुख्यायुक्त विजय वर्धन तोमर ने कहा कि स्काउट गाइड के जन्मदाता के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद के सभी को सेवा का प्रण करते हुए जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचना है। उप जिलाधिकारी सदर महिपाल सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड एक छात्र जीवन मे हमें अनुशासन में रहना सिखाता है। इस मौके पर जिला रेंजर आयुक्त डॉ.दरख्शा अजहर, जिला संगठन आयुक्त गाइड शालिनी पांडेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सचिन सक्सेना, आईटी कोआर्डिनेटर अभिषेक प्रजापति, प्रशिक्षक योगेश मौर्य, सचिन पटेल अरुण, कृष्ण, शिवशु आदि स्काउट गाइड उपस्थित रहे।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें