Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWeekly Shutdown in Bisalpur Fails Shops Remain Open Despite Orders

बंदी के दिन दुकानों के आगे बैठकर ग्राहकों का करते रहे इंतजार

Pilibhit News - बीसलपुर नगर में साप्ताहिक बंदी सफल नहीं हो पा रही है। कई व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे, जबकि दुकानदार ग्राहकों के दबाव में दुकानें खोलने को मजबूर हैं। डीएम ने बंदी की घोषणा की है, परंतु दुकानदारों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 21 Feb 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
बंदी के दिन दुकानों के आगे बैठकर ग्राहकों का करते रहे इंतजार

बीसलपुर नगर में साप्ताहिक बंदी सफल नहीं हो पा रही है। बंद दुकानों के आगे कर्मचारी बैठाकर ग्राहकों का इंतजार किया जा रहा है। नगर में साप्ताहिक बंदी के दिन तहसील रोड, कटरा बाजार, कोतवाली रोड, स्टेट बैंक, पीलीभीत बस स्टेशन रोड, गोपी टॉकीज मार्ग, बड़ा स्थल चौराहा, छोटा चौराहा, रामलीला मेला मार्ग सहित सभी प्रमुख मार्गों पर स्थित कई व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे। डीएम संजय सिंह ने शुक्रवार को बीसलपुर नगर में साप्ताहिक बंदी घोषित की है। हालांकि सर्राफा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। परंतु सुबह से ही बंद दुकानों के आगे अपने कर्मचारी बैठा दिए। उनके माध्यम से जेवरों की बिक्री करते रहे। दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों के दबाव पर दुकान खोलनी पड़ती है। ग्राहक नाराज न हों इसका भी ध्यान रखा जाता है और ग्राहक हित में दुकान खोली जाती है। खोया आढ़तियों ने बताया कि दुकान न खोलने पर खरीदा हुआ खोया खराब हो जाएगा। इसलिए दुकान खोलनी पड़ी। उपजिलाधिकारी नागेंद्र पांडे का कहना है कि साप्ताहिक बंदी दिवस का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें