Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWater Supply Disruption in City Due to Pipeline Leak and Electric Pole Shift

स्टेशन रोड पर पानी की पाइप लाइन में रिसाव से रोकी जलापूर्ति

Pilibhit News - शहर में मीना बाजार के सामने पानी की पाइपलाइन में लीक और बिजली के पोल को हटाने के कारण सैकड़ों घरों में जलापूर्ति रोक दी गई। अधिकारियों ने शाम तक जलापूर्ति बहाल करने का दावा किया। मरम्मत कार्य के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 22 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
स्टेशन रोड पर पानी की पाइप लाइन में रिसाव से रोकी जलापूर्ति

शहर में मीना बाजार के ठीक सामने पानी की लीकेज और बिजली के एक पोल को शिफ्ट कराने के चलते सैकड़ों घरों में जलापूर्ति का काम रोक दिया गया। अपराहन से सैकड़ों उपभोक्ताओं की रोकी गई जलापूर्ति को शाम तक सुचारू कर देने का दावा किया गया। हालांकि मरम्मत कार्य के चलते स्टेशन रोड पर अपराहन में जाम भी लगा। इसमें लोग परेशान होते रहे। मीना बाजार के ओवरहेड टैंक के पास सड़क के नीचे पानी की पाइप लाइन रिस रही थी। रविवार को इसकी जानकारी की गई तो बिजली के पोल की वजह से पानी की पाइप लाइन डैमेज होने का मामला सामने आया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। सड़क के नीचे खोदाई कर इसे सही कराने का प्रयास किया गया। पर जब सफलता नहीं मिली तो सोमवार को अपराहन में मीना बाजार के ओवरहैंड टैंक से जुड़े सैकड़ों उपभोक्ताओं की जलापूर्ति को रोक दिया गया। गर्मी में जलापूर्ति बाधित होने से कई मोहल्ले के लोगों को दिक्कतें हुई। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर बिजली के पोल को हटवाने के लिए प्रयास किए गए। जल कल विभाग में अभियंता राजरानी ने बताया कि अभी मरम्मत कार्य चल रहा है। इसमें समय लग सकता है। वहीं जल कल व्यवस्था से जुड़े सुपरवाइजर तारिक हसन खां ने बताया कि रात तक जलापूर्ति को सुचारू करा दिया जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों से बात होने के बाद टीम आने के बाद विद्युत पोल को शिफ्ट कराया जा रहा है। करीब बारह हजार उपभोक्ता मीना बाजार से होने वाली जलापूर्ति लाइन से जुड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें