Uttar Pradesh Teachers Association Demands Regularization of BTC TET CTET Qualified Educators शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन ने गन्ना विकास राज्यमंत्री को सौपा ज्ञापन, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsUttar Pradesh Teachers Association Demands Regularization of BTC TET CTET Qualified Educators

शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन ने गन्ना विकास राज्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

Pilibhit News - शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन ने गन्ना राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उत्तर प्रदेश में अनुभवी शिक्षामित्रों के लिए नियमावली बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तरह यूपी में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 30 April 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता  एसोसिएशन ने गन्ना विकास राज्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन उप्र की जनपद इकाई के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को देकर कार्रवाई की मांग की है। उत्तराखण्ड राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा अध्यापक संशोधन सेवा नियमावली- 2019 की तरह उत्तर प्रदेश में बीटीसी, टीईटी, सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षण में अनुभवी शिक्षामित्रों की भी नियमावली बनाने के सम्बन्ध में शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन ने गन्ना विकास राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। मांग की गई कि उप्र के परिषदीय प्राथमिक वि‌द्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र शिक्षा के सार्वभौमीकरण की दिशा में वर्ष 2001 से अब तक सन्तोषजनक शिक्षण कार्य कर रहे हैं, जो एनसीटीई के अनुसार बीटीसी यूपी टीईटी/सीटेट (प्राथमिक स्तर) उत्तीर्ण सभी योग्यताएं पूर्ण करते हैं। देश के उत्तराखंड राज्य के शिक्षामित्र, उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र शासनादेशानुसार वर्ष-1999 ‌द्वारा चयनित हुए थे। इसके बाद नवंबर-2000 में उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड राज्य अलग बन गया। अधिक सेवा और योग्यता टीईटी को आधार मानकर सेवा नियमावली वर्ष -2019 बनाकर उत्तराखंड राज्य ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियमित कर दिया है। आगे कहा गया है कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश देश के ही राज्य हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश के बीटीसी, यूपी टीईटी/सीटेट उतीर्ण शिक्षामित्रों को उत्तराखंड राज्य शिक्षक सेवा नियमावली वर्ष-2019 की तरह उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा नियमावली बनाकर शिक्षक के हितलाभ प्रदान करें। अंत मे मांग की गई कि उत्तर प्रदेश के बीटीसी, यूपी टीईटी/सीटेट उत्तीर्ण सभी शिक्षामित्र को सहायक अध्यापक पद पर नियमित कर, अवशेष जीवन जीने का आशीर्वाद प्रदान करें। ज्ञापन देने वालों में तीर्थदेव शर्मा, वीरेंद्र कुमार आदि थे।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।