एसवीएमआईसी पूरनपुर के चित्रांक देव शर्मा जनपद टॉपर बने
Pilibhit News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। चित्रांक देव शर्मा ने 95.50% अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। देवांश गुप्ता और सुहानी ने 94% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान...

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पूरनपुर के चित्रांक देव शर्मा ने 95.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पूरनपुर के देवांश गुप्ता और बालाजी गर्ल्स इंटर कालेज बीसलपुर की सुहानी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और सुखदेवी मेमोरियल इंटर कालेज आजमपुर बरखेड़ा के आशीष यादव ने 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई। जनपद भर में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें पंजीकृत 22760 में से 21304 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 17594 उत्तीर्ण हुए। इस तरह हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 82.59 प्रतिशत रहा। शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 बजे से हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम जानने के बद परीक्षार्थी खुशी से उछल पड़े। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पूरनपुर के चित्रांक देव शर्मा (573) ने 95.50 अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पूरनपुर के देवांश गुप्ता अैर बालाजी गर्ल्स इंटर कालेज बीसलपुर की सुहानी ने (564-564) 94 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, सुखदेवी मेमोरियल इंटर कालेज आजमपुर बरखेड़ा के आशीष यादव ने (560) 93.33 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पाया। इसी प्रकार एसवीएमआईसी बीसलपुर के दीपक और एसवीएमआईसी बीसलपुर के उदित गंगवार ने (559-559) 93.17 अंक के साथ चौथा स्थान, एसवीएमआईसी बीसलपुर के दिव्यांश पटेल ने (557) 92.83 प्रतिशत अंक के साथ पांचवां स्थान, बालाजी गर्ल्स इंटर कालेज बीसलपुर की श्रृष्टि देवी ने (556) 92.67 प्रतिशत अंक के साथ छठा स्थान, एसवीबीपीआईसी अमृताखास के चंद्रभान और एसवीएमआईसी बीसलपुर के अंश राठौर ने (555-555) 92.50 प्रतिशत अंक के साथ सातवां स्थान, एसवीएमआईसी बीसलपुर के आंशिक, एसवीएमआईसी बीसलपुर के आदित्य गंगवार, शिशु विहार इंटर कालेज बीसलपुर के लक्ष्मी नारायण सैनी ने (554-554) 92.33 प्रतिशत अंक के साथ आठवां स्थान, चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पीलीभीत के नितिन ने (552) 92 प्रतिशत अंक के साथ नौवां स्थान और बालाजी गर्ल्स इंटर कालेज बीसलपुर की वर्षा गंगवार ने (551) 91.83 प्रतिशत अंक के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया गया। परीक्षा परिणाम को लेकर स्कूल-कालेजों में खुशी का माहौल रहा।
----इंसेट---
फैक्ट फाइल
22760 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल में जिलेभर में थे पंजीकृत
21304 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 17594 उत्तीर्ण
82.59 प्रतिशत रहा हाईस्कूल का रिजल्ट। अभिभावकऔर शिक्षक खुश
----
जिले के हाईस्कूल के टॉप टेन छात्र-छात्राएं
1- चित्रांक देव शर्मा 573 अंक 95 .50 प्रतिशत सरस्वती विद्या मंदिर पूरनपुर
2- देवांश गुप्ता 564 अंक 94.00 प्रतिशत सरस्वती विद्या मंदिर पूरनपुर
2- सुहानी 564 अंक 94.00 प्रतिशत बालाजी गल्र्र्स इंटर कॉलेज बीसलपुर
3- आशीष यादव 560 अंक 93.33 प्रतिशत सुखेदवी मेमोरिया इंटर कॉलेज बरखेड़ा
4- दीपक 559 अंक 93.17 प्रतिशत एसवीएमआईसी बीसलपुर
4- उदित गंगवार 559 अंक 93.17 प्रतिशत एसवीएमआईसी बीसलपुर
5- दिव्यांश पटेल 557 अंक 92.83 प्रतिशत एसवीएमआईसी बीसलपुर
6- सृष्टि देवी 556अंक 92.67 प्रतिशत बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज बीसलपुर
7- चंद्रभान 555 अंक 92.50 प्रतिशत एसवीबीपी इंटर कॉलेज अमृताखास
7-अंश राठौर 555 अंक 92.50 प्रतिशत एसवीएमआईसी बीसलपुर
8-आंशिक 554 अंक 92.33 प्रतिशत एसवीएमआईसी बीसलपुर
8-आदित्य गंगवार 554 अंक 92.33 प्रतिशत एसवीएमआईसी बीसलपुर
8- लक्ष्मी नारायन सैनी 554 अंक 92.33 प्रतिशत शिशु विहार इंटर कॉलेज बीसलपुर
9- नितिन 552 अंक 92.00 प्रतिशत चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल इंटर कॉलेज पीलीभीत।
10- वर्षा गंगवार 551 अंक 91.83 प्रतिशत बालाजी गर्ल्स इंटर कालेज बीसलपुर
------
प्रधानाचार्य बोले----
फोटो 23 : अजय चौहान, प्रधानाचार्य
वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य अजय चौहान ने बताया कि परीक्षाफल बेहतर आने पर पूरा भरोसा था। एक छात्रा ने इंटरमीडिएट में जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। आज हर्ष और खुशी का दिन है। इसके लिए छात्राओं और शिक्षिकाओं की मेहनत है। बच्चों को स्कूल रेगुलर आना चाहिए, तभी परीक्षा में अच्छे अंक लाए जा सकते हैं। सेल्फ स्टडी जरूर होनी चाहिए।
---
फोटो 24 : सुभाष कुमार, प्रधानाचार्य
चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार का कहना है कि इंटरमीडिएट की टॉन टेन सूची में तीन और हाईस्कूल में एक छात्र ने स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट अच्छा रहा है। इसके पीछे सभी का परिश्रम रहा है। कंप्टीशन बहुत है। आने वाले समय में अच्छा रिजल्ट देने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी।
--------डीआईओएस बोले----
परीक्षा परिणाम संतोषजनक : डीआईओएस
फोटो 104: डीआईओएस डॉ.अचल कुमार मिश्र।
डीआईओएस डॉ.अचल कुमार मिश्र ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गय है। रिजल्ट संतोषजनक रहा है। बच्चों की मेहनत का परिणाम सामने आया है। परीक्षा पास करने वाले बच्चों को उज्ज्वल शुभकामनाएं हैं। हाईस्कूल का रिजल्ट 82.59 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 82.07 प्रतिशत रहा है। इसके पीछे शिक्षकों का योगदान रहा है। आने वाले समय में और बेहतर रिजल्ट आएगा।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।