Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsUttar Pradesh Chief Minister Abhyudaya Scheme Offers Free Coaching for Youth Career Success

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से कॅरियर बनाएं युवा-युवतियां

Pilibhit News - मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत हर साल युवा-युवतियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। नए शैक्षिक सत्र के लिए आवेदन 7 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। कोचिंग में आईआईटी, जेईई, नीट, और अन्य प्रतियोगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 22 April 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से कॅरियर बनाएं युवा-युवतियां

मुख्यमंत्री अभ्यदुय योजना से हर साल युवा-युवतियां अपने कॅरियर में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना में युवा-युवतियों को नि:शुल्क विभिन्न पाठ्यक्रमों की तैयारी कराई जाती है। नए शैक्षिक सत्र में मुख्यमंत्री अभ्यदुय कोचिंग के लिए आवेदन सात मई तक लिए जाएंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज पीलीभीत और गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर में मुख्यमँत्री अभ्युदय योजना में नि:शुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है। कोचिंग में आईआईटी, जेईई, नीट, एसएससी, यूपी पुलिस एसआई, यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। राज्य सरकार ने छात्र-छात्राओं के हित में शुरू की गई नि:शुल्क अभ्युदय कोचिंग में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट क्लास, नि:शुल्क पुस्तकालय, नियमित उपस्थिति, टेस्ट परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टेबलेट का वितरण भी किया जाएगा। कोआर्डीनेटर शुभम द्विवेदी ने बताया कि छात्र-छात्राओं के आवेदन सात मई तक लिए जाएंगे। आवेदन फार्म ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज के कमरा नंबर 12 से प्राप्त कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं अपना नि:शुल्क पंजीकरण कराकर मुख्यमंत्री अभ्यदुय योजना का लाभ उठाएं और अपने कॅरियर को उज्ज्वल बना सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें