शहर के विद्यालयों ने किया निराश, पासिंग प्रतिशत घटने से उठे सवाल
Pilibhit News - यूपी बोर्ड की 2025 की परीक्षा में हाईस्कूल का पासिंग प्रतिशत 82.59% रहा, जबकि पिछले वर्ष 84.51% था। शहर के अधिकांश विद्यालय निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। एक जेल में निरुद्ध परीक्षार्थी ने हाईस्कूल...

यूं तो माध्यमिक स्कूलों में बेहतर पठन-पाठन करने के लिए यूपी बोर्ड की ओर से शैक्षिक पंचांग जारी किया जाता है, जिसमें पूरे साल भर की पढ़ाई का लेखा जोखा होता है। पढ़ाई के साथ कराई जाने वाली अन्य गतिविधियों का ब्योरा दर्ज रहता है। अगर शैक्षिक पंचांग का पूरी तरह से पालन करा दिया जाए, तो बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में कुछ हद तक सुधार नजर आएगा। वर्ष 2025 के घोषित रिजल्ट में शहर के विद्यालयों ने निराश किया है। एकाध स्कूल को छोड़कर अधिकांश स्कूलों ने निराश जरूर किया है। हाईस्कूल पासिंग प्रतिशत पर सवाल उठे हैं। जनपद में वर्ष 2025 में हाईस्कूल परीक्षा में पंजीकरण पर एक नजर डालें तो कुल 22760 बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें से 21304 शामिल हुए और 17594 बच्चे पास हुए। अगर वर्गवार देखे तो बालक वर्ग में 12760 पंजीकृत बच्चे थे, जिसमें 11781 शामिल हुए और 9111 पास हुए। इसी तरह बालिका वर्ग में 10000 पंजीकृत थी, जिसमें 9523 शामिल हुए। 8483 बालिकाएं पास हो सकी। इस बार हाईस्कूल का पासिंग प्रतिशत 82.59 रहा, जबकि पिछले वर्ष 84.51 प्रतिशत रहा था। इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट को देखे तो उसमें उतार चढ़ाव नजर आया। वर्ष 2025 में कुल 20158 बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें 19490 शामिल हुए और 15996 पास हुए। इस तरह पासिंग प्रतिशत 82.07 रहा। पिछले वर्ष 81.58 रहा था। उससे पहले वर्ष में 75.04 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। शहर के प्राचीनतम स्कूलों ने बोर्ड परीक्षा फल में निराश किया है। उनके स्कूलों के किसी बच्चे ने टॉप टेन सूची में जगह नहीं बनाई। ऐसे स्कूलों पर सवाल उठ रहे हैं।
----इंसेट----
जेल में निरुद्ध एक परीक्षार्थी ने पास की दसवीं परीक्षा
जिला जेल में निरुद्ध चल रहे एक परीक्षार्थी ने हाईस्कूल परीक्षा का फार्म भरा था। उस परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। शुक्रवार को घोषित रिजल्ट में जनपद की जेल में निरुद्ध एक बंदी ने हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली। इस प्रकार उत्तीर्ण प्रतिशत शत प्रतिशत रहा। यह चर्चा का विषय बना रहा।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।