Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTwo Arrested for Fraudulent IELTS Certificates in Shahjahanpur

फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र और दस्तावेज से विदेश भेजने में दो गए जेल

Pilibhit News - शाहजहांपुर में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी प्रमाण पत्र और दस्तावेज के साथ विदेश भेजने का काम कर रहे थे। इनमें से एक आरोपी विजय कुमार पिछले दिनों से फरार था। पुलिस ने दोनों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 24 Feb 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र और दस्तावेज से विदेश भेजने में दो गए जेल

आइलेट्स संचालकों के साथ मिलकर फर्जी प्रमाण पत्र व दस्तावेज के साथ विदेश भेजने वाले शाहजहांपुर के युवक सहित दो को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई से संचालकों में खलबली मची हुई है। दस पहले जेल जा चुके हैं। पूरनपुर में आइलेट्स संचालकों के फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद पुलिस को पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी से भी तार जुड़े मिल रहे हैं। पुवाया कोतवाली क्षेत्र के गांव समुलिया निवासी विजय कुमार पुत्र रामवीर भी विदेश भेजने के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र और दस्तावेज तैयार करता था। आरोपी पूरनपुर के कई आइलेट्स संचालकों के टच में था। मोटी रकम लेने के बाद आरोपी हिंदी मीडियम की मार्कशीट को इंग्लिश मीडियम बनाने सहित अन्य दस्तावेजों को पूरा करने में मोटी रकम लेकर मदद करता था। लगभग दह संचालकों को जेल भेजने के बाद पुलिस को जानकारी लगी। रविवार को पुलिस ने विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मोबाइल भी बरामद हुआ है। इसके अलावा माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव रायपुर मुस्तकिल रामपुर निवासी ज्ञानी गुरसरन भी विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वाड़े में बाछित था। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2024 में मुकदमा भी दर्ज है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया पुवाया का युवक विदेश भेजने के नाम पर फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज तैयार करने में पूरनपुर के कई आइलेट्स संचालकों के संपर्क में था। इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरार था। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें