Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTriveni Express Train Delayed Over 5 Hours Passengers Face Inconvenience

त्रिवेणी एक्सप्रेस के इंतजार में परेशान रहे यात्री

Pilibhit News - सिंगरौली से टनकपुर तक चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस करीब पांच घंटे से भी अधिक देरी से पहुंची पीलीभीत त्रिवेणी एक्सप्रेस के इंतजार में परेशान रहे यात्री

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 18 Feb 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
त्रिवेणी एक्सप्रेस के इंतजार में परेशान रहे यात्री

सिंगरौली से टनकपुर चलने वाली ट्रेन त्रिवेणी एक्सप्रेस करीब पांच घंटे से अधिक विलंब से पहुंचने की सूचना प्रसारित हुई। इसके चलते पीलीभीत जंक्शन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान टनकपुर जाने के लिए यात्री पूछताछ काउंटर पर इसकी जानकारी करते रहे। मौजूदा समय में प्रयागराज में कुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की खासी भीड़ हो रही है। जिसके चलते सड़क मार्ग व ट्रेन मार्ग के वाहनों में भी दिक्कत हो रही है। ऐसे में यात्री हर हाल में अपने घर पहुंचने का प्रयास करते हैं। इस समस्या को लेकर सबसे सुगम साधन ट्रेन को ही माना गया है। ऐसे में ट्रेनों का विलंब से आना भी लाजमी है। सिंगरौली से टनकपुर आने वाली ट्रेन संख्या 15075 जो कि पीलीभीत जंक्शन पर दोपहर में 1:40 पर आती है। यह भी अपने निर्धारित समय से करीब पांच घंटे से अधिक विलंब से बताई गई। करीब पांच घंटा देरी से अधिक ट्रेन आने की सूचना प्रसारित होने के बाद यात्रियों में स्टेशन पर बेचैनी का माहौल देखा गया। यात्री पूछताछ काउंटर पर जानकारी करते देखे गए। ट्रेन विलंब होने का कारण हालांकि नहीं मालूम हो सका लेकिन संभावना यह जताई जा रही है कि कुंभ में अधिक भीड़ होने के चलते ट्रेन देरी से पहुंच रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें