Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTriveni Express Resumes Regular Service to Prayagraj from February 27

27 फरवरी से नियमित चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

Pilibhit News - प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए 27 फरवरी से त्रिवेणी एक्सप्रेस नियमित रूप से संचालित होगी। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। दिसंबर से कोहरे के कारण ट्रेनें निरस्त हो गई थीं, जिससे लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 21 Feb 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
27 फरवरी से नियमित चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को अब 26 फरवरी के बाद रोडवेज अथवा फुटकर ट्रेनों से सफर करने से निजात मिल सकेगी। 27 फरवरी से त्रिवेणी एक्सप्रेस नियमित रूप से संचालित की जाएगी। इससे इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी। कोहरा के चलते दिसंबर से 26 फरवरी तक टनकपुर से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस और सिंगरौली से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को तीनों माह में अलग-अलग तिथियां में निरस्त कर दिया गया था। जिसके चलते लोग सीधे प्रयागराज का सफर नहीं कर पा रहे थे। यही नहीं प्रयागराज जाने के लिए लोगों ने पूर्व से भी अपने टिकट रिजर्व कर रखे थे। ऐसे में अन्य यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी। यह असुविधा अब दूर होने वाली है। नियत तिथि के चलते 27 फरवरी से टनकपुर से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस नियमित रूप से संचालित हो सकेगी। यही नहीं लोग अपनी टिकट भी सुरक्षित कर सकते हैं। क्योंकि अभी तक इस ट्रेन में 150 से अधिक प्रतीक्षा चल रही थी। 27 तारीख से नियमित रूप से त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन होने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी, जो कि प्रयागराज जाकर संगम में स्नान भी कर सकेंगे और वापसी भी आसानी से कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें