Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTragic Accident Young Woman Killed by Train Near Bisalpur Railway Crossing

बीसलपुर में ट्रेन की चपेट में आयी युवती की मौत

Pilibhit News - बीसलपुर रामलीला मार्ग पर रेलवे क्रांसिंग के निकट एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसका एक पैर कट गया। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 19 Feb 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
बीसलपुर में ट्रेन की चपेट में आयी युवती की मौत

बीसलपुर रामलीला मार्ग पर रेलवे क्रांसिंग के निकट एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन कर चपेट में आ गई। इससे उसका एक पैर कट गया। बुरी तरह से घायल युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मोहल्ला दुर्गाप्रसाद की संतनगर कालोनी निवासी सतीश कुमार राठौर की 25 वर्षीय पुत्र लक्ष्मी देवी सुबह लगभग 8 बजे घर से निकली थी। बीसलपुर गजरौला मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग के निकट ट्रेन आते समय रेल पटरी पर पहुंच गई। वहां ट्रेन की चपेट में आकर युवती का पैर कट गया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। घायल युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लक्ष्मी देवी के परिजनों ने उसकी शादी एक गांव में तय कर दी थी। माह अप्रैल में उसकी शादी प्रस्तावित थी। परिजनों का कहना है कि उनकी पुत्री का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। उसे निगरानी में ही रखते थे पर सुबह अचानक वह घर से चली गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें