Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTiger Sighting in Sultanpur Village Sparks Panic Among Residents

गन्ने के खेत में बाघ का ठिकाना, इलाके में दहशत

Pilibhit News - पूरनपुर के सुल्तानपुर गांव में पिछले कुछ दिनों से बाघ की मौजूदगी देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। बाघ गन्ने के खेतों में घूमता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 23 Feb 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
गन्ने के खेत में बाघ का ठिकाना, इलाके में दहशत

पूरनपुर। गांव सुल्तानपुर के खेतों में पिछले कई दिन से बाघ की मौजूदगी देखी जा रही है। इससे इलाके में दहशत हैं। बताते हैं कि बाघ दिन के वक्त गन्ना फसल में और शाम होते ही बाहर घूमने लगता है। हालांकि वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है। ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने की मांग की है। ताकि उसकी दहशत से निजात मिले। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र का गांव सुल्तानपुर दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से कुछ दूर है। यहां का आबादी क्षेत्र शाहजहांपुर खुटार रेंज सामाजिक वानिकी में आता है। तीन दिन पहले गांव के पास खेतों में बाघ देखा गया। गांव के भगवानदीन पर बाघ ने झपट्टा भी मारा था। गनीमत रही कि वह बाघ की दबोच में आने से बच गए। उसी दिन से बाघ की मौजूदगी गन्ने के खेतों में देखी जा रही है। हालांकि तीन दिन पहले डीएफओ ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की। बाघ की लोकेशन ट्रेस न होने पर जंगल में वापस लौटने की आशंका जताई गई लेकिन बाघ खेतों में ही डेरा डाले है। शनिवार को बाघ कुछ लोगों ने बाघ को गन्ने के खेतों में के पास टहलते देखा। ग्रामीणों द्वारा इसका वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। बाघ की मौजूदगी से इलाके में दहशत है। लोगों ने बाघ को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है। खुटार रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा बाघ एक गन्ने के खेत के पास बाघ देखा गया। वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है। आबादी क्षेत्र में मौजूद बाघ के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें