Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTensions Rise as Animal Remains Found on Rural Roadside in Puranpur

चकरोड किनारे अवशेष मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस

Pilibhit News - गोवंशीय पशुओं के होने का मचा शोर, परीक्षण के बाद स्थिति होगी स्पष्ट चकरोड किनारे अवशेष मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिसचकरोड किनारे अवशेष मिलने की सूचना

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 18 Feb 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
चकरोड किनारे अवशेष मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस

खेतों के बीच चकरोड किनारे पशुओं के अवशेष मिलने से खलबली मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर पड़ताल की है। क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं के अवशेष होने का शोर मच रहा है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मामला क्लियर होने की बात कही है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं के वध पर लगाम नहीं लग पा रही है। गांव में पुलिस की सख्ती के बाद अब तस्कर खेतों, तालाब और नालों में गोवंशीय पशुओं का वध करते देखे जा रहे हैं। बीते दिनों लोधीपुर में तालाब किनारे सहित अन्य गांव में खेतों में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे। मामले में पुलिस ने मुकदमे भी दर्ज किए थे। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव कढ़ेरचौरा और रुरिया के नजदीक खेतों के बीच जाने वाले चकरोड पर कुछ अवशेष देखे गए। घटना को लेकर काफी लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने गोवंशीय पशु का वध कर अवशेष फेंकने की आशंका जताई है। सूचना मिलने के बाद क्राइम इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल सिंह पुलिस के साथ पहुंच गए। मौके पर पशु की खाल और सिर सहित अन्य अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजे गए है। क्राइम इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने बताया चकरोड किनारे पशु का सिर व खाल सहित अवशेष मिले हैं। जांच के लिए अवशेष भेजे गए। रिपोर्ट आने पर ही मामला साफ हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें