Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSuccessful Our Courtyard Our Children Program Engages Over 150 Participants in Bisalpur

हमारा आंगन हमारे बच्चे में दिया गया सम्मान

Pilibhit News - विकास क्षेत्र बीसलपुर में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। विधायक विवेक वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। शिक्षा के विकास पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 6 Feb 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
हमारा आंगन हमारे बच्चे में दिया गया सम्मान

विकास क्षेत्र बीसलपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं विभिन्न विद्यालयों के नोडल शिक्षकों सहित कुल 150 से अधिक लोगों ने हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विधायक विवेक वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कॉम्पोजिट विद्यालय कन्या हबीबुल्ला ख़ाँ के बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. हर्षित शर्मा के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बच्चों के विकास एवं शिक्षा के बारे में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और बच्चों को निपुण बनाने की अपील की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विधायक विवेक वर्मा ने विद्यालय विकास एवं शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने में शिक्षा विभाग एवं सरकार के कार्यों एवं योजनाओं की चर्चा करते हुए हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम की प्रशंसा की। कॉम्पोजिट विद्यालय चुर्रासकतपुर के बच्चो ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र बिलसंडा के 60 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। टीएलएम की स्टाल लगाए। उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में वरिष्ठ एआरपी मुईन अहमद ख़ाँ स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के विषय में बताया। एआरपी रामरतन लाल ने माता उन्मुखीकरण एवं वंडर बॉक्स के बारे में जानकारी दी। जिला समन्वयक भद्रपाल ने सभी से निपुण भारत अभियान को सफल बनाने हेतु कहा। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र बीसलपुर के एआरपी दिवाकर बाजपेई, देवेंद्र कुमार, दिनेश राव ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन सोमपाल राठौर ने किया। अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. हर्षित शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें