Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSpecial Arrangements for Triveni Express to Save Time and Enhance Comfort for Passengers

महाकुंभ के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस में विशेष व्यवस्था, दोनों तरफ लगेगा इंजन

Pilibhit News - टनकपुर से प्रयागराज महाकुंभ और सिंगरौली शक्तिनगर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में विशेष व्यवस्था की गई है। इससे समय की बचत होगी और यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने में आसानी होगी। 16 और 17 फरवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 17 Feb 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस में विशेष व्यवस्था, दोनों तरफ लगेगा इंजन

टनकपुर से पीलीभीत होकर प्रयागराज महाकुंभ और सिंगरौली शक्तिनगर को जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में विशेष व्यवस्था की गई है। इससे ट्रेनों के संचालन को लेकर समय की बचत तो होगी ही साथ ही यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी। प्रयागराज जं. स्टेशन पर गाड़ियों की शंटिंग एवं इंजन बदलने में लगने वाले समय की बचत के लिए 16 एवं 17 फरवरी को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस तथा 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस और 17 एवं 18 फरवरी को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस तथा 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में दोनों तरफ इंजन लगाये जाएंगे। इससे गाड़ियों के संचलन समय में बचत के साथ पारिचालनिक परेशानियां नहीं आएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ में सुरक्षा और समय की बचत के लिहाज से यह व्यवस्था की गई है। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने में सुविधा भी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें