Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSocial Media Photo with Weapon Causes Uproar Farmers Protest After Youth Detained

पूछताछ को बुलाए गए युवकों को न छोड़ने पर हंगामा, कोतवाली में दिया धरना

Pilibhit News - सोशल मीडिया पर असलाह के साथ फोटो पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस पर किसान नेताओं ने कोतवाली में धरना दिया क्योंकि उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। एएसपी के समझाने पर धरना खत्म हुआ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 25 Feb 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
पूछताछ को बुलाए गए युवकों को न छोड़ने पर हंगामा, कोतवाली में दिया धरना

सोशल मीडिया पर असलाह के साथ युवक ने फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। युवक को पकड़ने के बाद अन्य नाम प्रकाश में आने पर पूछताछ के बहाने कोतवाली बुलाया गया। काफी देर तक न छोड़ने पर कई किसान नेता कोतवाली पहुंच गए। इसके बाद सभी ने परिसर में ही धरना दे दिया। एएसपी के समझाने पर सभी मान गए। युवकों के मोबाइल भी कब्जे में लिया हैं। गजरौला निवासी एक युवक ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर असलाह के साथ एक फोटो अपलोड कर दिया। इसे देखकर पूरनपुर के एक अन्य युवक ने इंस्टाग्राम पर टैग किया। जानकारी लगने के बाद पुलिस ने गजरौला के युवक को पकड़ लिया और उसे कोतवाली लाया गया। इसके बाद पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई निवासी भाकियू टिकैट गुट के प्रदेश सचिव स्वराज सिंह का भतीजा सहित तीन अन्य लोगों को भी कोतवाली पूछताछ के लिए बुलाया गया। देर रात तक पूछताछ के बावजूद युवकों को नहीं छोड़ा गया। आरोप है पिटाई की सूचना पर पहुंचे भाकियू नेताओं को भी अंदर नहीं घुसने दिया। इसके बाद नाराज प्रदेश सचिव के अलावा अन्य पदाधिकारी कोतवाली परिसर में ही देर रात धरने पर बैठ गए। हंगामा होने पर एएसपी ने सभी को समझाया। इसके बाद देर रात युवको को छोड़ा गया। पुलिस ने युवकों के मोबाइल कब्जे में लिए हैं। बताया जा रहा है एक युवक आइलेट्स का संचालन करता है। प्रदेश सचिव स्वराज सिंह ने बताया सोशल मीडिया पर असलाह के साथ फोटो वायरल करने के बाद पुलिस ने कुछ लोगो को कोतवाली में पूछताछ को बुलाया था। इसमें उनका भतीजा भी शामिल था। पुलिस ने उनकी पिटाई भी लगाई। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं घुसने दिया। इसके बाद सभी धरने पर बैठ गए। एएसपी के समझाने पर सभी मान गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें