Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSaraswati Vidyamandir Students Shine in UP Board Exams Securing Top Positions

बीसलपुर का इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में दबदबा रहा कायम

Pilibhit News - बीसलपुर में सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज के छात्रों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्टता दिखाई है। ललित कुमार ने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप टेन में स्थान हासिल किया। स्कूल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 26 April 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
बीसलपुर का  इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में दबदबा रहा कायम

बीसलपुर। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज के छात्रों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में यूपी टाप में जगह हासिल कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन कर दिया है। बीसलपुर हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाए हुए है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बीसलपुर के छात्रों का दबदबा बना रहा। शुक्रवार को जैसे ही रिजल्ट घोषित किया गया वैसे ही रिजल्ट को देखने के लिए छात्र छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बार भी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज के बच्चों का दबदबा कायम रहा। स्कूल के अधिकांश बच्चों ने टापटेन सूची में जगह बनाई। वालाजी गर्ल्स इंटर कालेज बीसलपुर की कक्षा 10 की छात्रा सुहानी ने 94.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में एसवीएम इंटर कालेज बीसलपुर के ललित कुमार ने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला की टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने का गौरव हांसिल किया है। स्कूल के अधिकांश बच्चों के टापटेन सूची में आने पर स्कूल में जश्न का माहौल छा गया। वालाजी गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या अर्चना चौहाना व एसवीएम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

00

इंटरमीडिएट टापर्स-

51. ललित कुमार।

ललित कुमार

एसवीएम इंटर कालेज, बीसलपुर

92.80 प्रतिशत

बीसलपुर का ललित कुमार आईपीएस करना चाहता है

बीसलपुर। बीसलपुर के ललित कुमार एसवीएम इंटर कालेज के ललित कुमार के 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद परिवार में जैसे ही पता चला वैसे ही पूरे परिवार में जश्न का माहौल बन गया। पिता लोगों को मिठाई बांटने लगे। वहीं छात्र को बधाई देने के लिए पास पड़ोस के लोग जुटे रहे। ललित कुमार ने बताया कि उसने सुबह शाम पढ़ाई की। यदि मन से पढ़ाई की जाए तो टापटेन सूची में जगह बनाई जा सकती है। आगे चलकर वह आईपीएस करना चाहता है।

52. अर्पित गंगवार।

अर्पित गंगवार

एसवीएम इंटर कालेज, बीसलपुर

92.20 प्रतिशत

53. शिवांश मिश्रा।

शिवांश मिश्रा

एसवीएम इंटर कालेज, बीसलपुर

92.20 प्रतिशत

54. शिवम गंगवार।

शिवम गंगवार

एसवीएम इंटर कालेज, बीसलपुर

88.40 प्रतिशत।

55. जितिन कुमार

जितिन कुमार

एसवीएम इंटर कालेज, बीसलपुर

87.60 प्रतिशत।

56. अरुन कुमार।

अरुन कुमार

एसवीएम इंटर कालेज, बीसलपुर

87.40 प्रतिशत।

57. तेजश गंगावार।

तेजश गंगवार

एसवीएम इंटर कालेज, बीसलपुर

87.40 प्रतिशत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें