डिग्री कालेज में कराई पोस्टर प्रतियोगिता
Pilibhit News - राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत डॉ. भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और प्रेरक वाक्य पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 20 छात्रों ने भाग लिया। नीलम...

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत डॉ. भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष एवं प्रेरक वाक्य विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। बीसलपुर डिग्री कॉलेज में आयोजित की गयी पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया। निर्णायक के रूप में भौतिक विज्ञान विभाग डॉ. सुनील कुमार व रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. सुनीत कुमार साहनी रहे। प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और बाबा साहब के जीवन संघर्ष को दिखाते हुए प्रेरक वाक्य को पोस्टर के माध्यम से बताया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीलम कुमारी शाक्य, बीए द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान स्तुति रस्तोगी द्वितीय सेमेस्टर तृतीय स्थान अलीशा कुरैशी बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने प्राप्त किया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुशील कुमार व बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जगदम्बा ने सभी छात्रों को बधाई एवं आशीर्वचन दिये। प्रतियोगिता राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रा इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रप्रभा गंगवार के निर्देशन में हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।