Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Campaign Against Fraud in Overseas Employment 275 Complaints Filed

275 शिकायतें आई, 70 मुकदमे होंगे दर्ज

Pilibhit News - विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा के खिलाफ एसपी अविनाश पांडेय ने विशेष शिविर का आयोजन किया। पूरनपुर समेत अन्य क्षेत्रों से 500 लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। अब तक 275 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 70...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 25 Feb 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
275 शिकायतें आई, 70 मुकदमे होंगे दर्ज

विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा के खिलाफ एसपी ने मुहिम चला रखी है। पूरनपुर कोतवाली में लगे विशेष शिविर में ठगी पीड़ितों को एक एक कर सुना गया। जिले समेत आसपास के जनपद और प्रदेश के अन्य स्थानों से भी लोगों ने पहुंच कर दुखड़ा पुलिस कप्तान को बताया। पूरनपुर के अलावा कई थानों की पुलिस, सर्विलांस टीम, खुफिया एजेंसी और पूर्व में तैनात रहे थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। इस मामले में कुल 275 शिकायतें आई हैं जिनमें से 70 मुकदमे दर्ज करने के आदेश एसपी ने संबंधित थानों की पुलिस को दे दिए हैं।फर्जीवाड़े में शामिल लोगों की संपत्ति की जांच के लिए प्रशासनिक और राजस्व अफसरों को भी जांच को लगाया गया। विदेश भेजने के नाम पर खुली दुकानों की रंगत उड़ने लगी है। नगर सहित आसपास क्षेत्र में दुकान बंद होने के बाद फ्लेक्सी बैनर भी गायब हो रहे हैं। फर्जीवाड़े में अब तक बारह लोग जेल जा चुके हैं। कईयों पर कार्रवाई की तलवार है। फर्जीवाड़े को खत्म करने को सोमवार को एसपी अविनाश पांडेय ने कोतवाली में विशेष शिविर में विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़े में ठगी का शिकार लोगों की शिकायतें सुनीं। पूरनपुर के अलावा मझोला अमरिया समेत पड़ोसी जनपद, पंजाब, उत्तराखंड के पीड़ित यहां पहुंचे थे। सीओ, पूरनपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी के अलावा घुंघचाई थाना प्रभारी दीपक कुमार, बीसलपुर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला, माधोटांडा थाना प्रभारी अशोक पाल सिंह के अलावा कई थाना प्रभारी, सर्विलांस, एसओजी, खुफिया एजेंसियों के अलावा पूर्व में तैनात रहे थाना प्रभारी भी रहे। सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू हुए कैंप में करीब 500 लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। एसपी ने खुद ही माइक से एक एक को बुलाया। प्रशासनिक व राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में विधिक राय भी दी गई। कई मामलों में तत्काल मुकदमे भी दर्ज कराए। फर्जीवाड़ी में पहले भी लगभग 20 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और करीब 12 लोग जेल जा चुके हैं। एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि कल 275 शिकायतें आई हैं जिनमें से 70 मामलों में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। सिर्फ प्रकरणों की अभिलेखों के आधार पर जांच कराई जा रही है। अभी आगे भी कैंप लगवाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें