Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPeace Committee Meeting Held to Ensure Harmony During Mahashivratri Eid and Holi Celebrations

सद्भाव शांति से मनाएं त्योहार, नई परंपरा न डालें: विश्नोई

Pilibhit News - महाशिवरात्रि, ईद और होली के त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए बिलसंडा और करेली थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। इंस्पेक्टर प्रदीप विश्नोई ने त्योहारों के दौरान किसी भी दिक्कत पर चर्चा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 24 Feb 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
सद्भाव शांति से मनाएं त्योहार, नई परंपरा न डालें: विश्नोई

महाशिवरात्रि, ईद व होली के त्योहार सद्भाव व शांतिपूर्णढंग से मनाने को लेकर शनिवार को बिलसंडा व रविवार को करेली थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इंस्पेक्टर प्रदीप विश्नोई ने तीनों त्योहार रजिस्टर पढ़ने के बाद बैठक में पहुंचे लोगों से संवाद किया। पूछा, त्योहार को लेकर कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है। होलीस्थल से लेकर जिन मंदिरों पर शिवरात्रि पर मेला लगना हैं उनके बारे में सिलसिलेवार ढंग से चर्चा कर इंस्पेक्टर ने परम्परागतढंग से ही त्योहार मनाने की अपील की। कहा, कोई नई परम्परा न डाले। ये कतई मंजूर नही होगा। पिछले कुछ सालों में होली को लेकर जिन गांवों में विवाद व अन्य घटनाएं हुईं उनका भी जिक्र कर सम्बंधित बीट सिपाही दरोगा की जिम्मेदारी फिक्स की गई। बैठक में पहुंचे व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, व्यापारी नेता विक्रम नरेश जायसवाल ने सभी को मिल जुलकर त्योहार मनाने की अपील की। गांव से आये प्रधान व अन्य लोगों ने अपनी बात रखी। इंस्पेक्टर ने बताया, तीनों त्योहार एक साथ हैं इसलिये पुलिस अपनी पूरी तैयारी कर रही है। बोले पहला फोकस महाशिवरात्रि पर्व का है। सभी प्रमुख मंदिरों पर पुलिस मुस्तेद रहेगी। बैठक में धीरज जायसवाल, गुड्डू, विशनचंद गुप्ता, आलोक जायसवाल, ईंटगांव चौकी इंचार्ज समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें