छात्राओं का दबदबा, खुशी में झूमें मिठाई बांटी
Pilibhit News - बिलसंडा में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कई छात्रों ने 85% से अधिक अंक हासिल किए हैं। कालेजों में खुशी का माहौल है और मिठाई बांटी गई। सभी प्राचार्यों ने...

बिलसंडा। यूपी बोर्ड इंटर मीडिएट में भी बिलसंडा में छात्रों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। डा. गंगाराम मैमोरियल इंटर कालेज की छात्रा काव्या राठौर, सुमन, श्रेया शुक्ला, पंकज कुमार, दिव्य शंकर, मो. फरहान सिद्दीकी, अक्षरा जायसवाल, जान्हवी, दर्शिका अवस्थी, झलक श्रीवास्तव, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज खुटरायां की छात्रा सुनैना, शीतल, शगुन, शिखा, रश्मि धर्मेंद्र कालेज में गुरुवंश सिंह, निष्ठा गंगवार, अभिषेक गंगवार, रूपदेवी इंटर कालेज की आरुषि, अंशिका व संजना ने कालेज में 85 फीसदी तक अंक हासिल किए हैं। सुखदेवी मैमोरियल कालेज में पंजीकृत 146 छात्रों में 135 छात्रों ने 85 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। रिजल्ट आते ही कालेजों में शानदार प्रदर्शन पर छात्र प्रबंधन व शिक्षक खुशी से झूमते नजर आए। जीआरएम कालेज के डायरेक्टर डा. सीताराम राठौर, गुरु तेग बहादुर के प्रधानाचार्य गुलशन कुमार, गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुरेशचंद्र राय ने बताया कि रिजल्ट बहुत अच्छा आया है। छात्र खुश हैं। कालेजों में मिठाई बांटी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।