Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsOutrage Over Tourist Attacks in Pahalgam Calls for Action Against Terrorism

पहलगाम से मिले गम में डूबे लोग, मांग रहे जवाबी कार्रवाई

Pilibhit News - पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद लोगों में गुस्सा है। विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए, पुतले फूंके और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। विश्व हिंदू परिषद ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 26 April 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम से मिले गम में डूबे लोग, मांग रहे जवाबी कार्रवाई

पहलगाम में निर्दयता के साथ पर्यटकों पर किए गए हमले और उनकी जान लिए जाने के बाद लोगों में गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं निंदा प्रस्ताव तो कहीं जुलूस निकाला गया। जिले में जगह जगह पुतला फूंका गया। कई संगठनों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। बिलसंडा में मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर दहशतगर्दों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। शुक्रवार को टनकपुर बरेली हाईवे पर स्थित गौहनिया चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद ने भारत में आतंकवादी मानसिकता और जिहादी मानसिकता के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रत्येक प्रखंड में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया, जिसमें हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। विश्व हिंदू परिषद की मांग है कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और देश की सुरक्षा और एकता को बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत, विभाग, जिला और प्रखंड के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विश्व हिंदू परिषद देश की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए कटिबद्ध है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रान्त धर्मप्रसार प्रमुख संत मुकुंददास महाराज समेत संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ रोष जाहिर कर पाकिस्तान का पुतला फूंका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें