कई संगठनों ने फूंका आतंकवाद का पुतला, प्रधानमंत्री को ज्ञापन
Pilibhit News - पूरनपुर। पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश बढ़ रहा है। विभिन्न संगठनों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और आतंकवाद का पुतला जलाया। मस्जिदों में काली पट्टी बांधकर नमाज...

पूरनपुर। पहलगाम में पर्यटकों की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आतंकियों को मौत के घाट उतारने की लगातार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग की जा रही है। शुक्रवार को शहर में अलग-अलग संगठन के लोगों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आतंकवाद का पुतला दहन कर आक्रोश जताया। वहीं घटना को लेकर मस्जिदों में काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी गई। नृशंस हत्या को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने आतंकवाद के पोस्टर जलाएं। इस दौरान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया।इस दौरान हुई सभा में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगांव में हाल ही में हुई घटना, जिसमें आतंकवादियों ने हिन्दू पर्यटकों से उनका धार्मिक नाम पूछकर उनकी हत्या कर दी। पूरे राष्ट्र को स्तब्ध एवं आक्रोशित कर देने वाली है। यह न केवल एक आतंकवादी हमला है, अपितु यह भारत के बहुसंख्यक समाज की धार्मिक स्वतंत्रता, पहचान और गरिमा पर सीधा आघात है। पहले बांग्लादेश फिर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और कश्मीर के पहलगाम में टारगेट करके हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है। आपके नेतृत्व में देश ने आतंकवाद के विरुद्ध साहसिक कदम उठाए हैं। सभा के बाद संगठन के लोगों ने आतंकवाद के पोस्टर और पुतला दहन किया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने स्टेशन चौराहा से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। ब्लॉक चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान लक्ष्मण प्रसाद, हरीओम पांडेय, राजपाल, रुम सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे। अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा ने भी आतंकी घटना को लेकर आक्रोश जताया। तहसील पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान महेंद्र मिश्रा, अश्वनी शुक्ला, हरगोविंद बाजपेई, गौरव पांडेय, गोपाल मिश्रा, अनुराग मिश्रा, शिवराम सनाढ्य सहित कई लोग थे। जोगराजपु में भी बजरंग दल की ओर से आतंकवाद का पुतला जलाया गया।
00
कश्मीर आतंकवादी हमले के खिलाफ काली पट्टी बांध कर पढ़ी गयी जुमे की नमाज़
फोटो : 6 काला फीता बांध कर मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई
पूरनपुर। कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में बेकसूरों की मौत के खिलाफ पूरे देश में गम और गुस्सा है नगर की मस्जिदों में आज शुक्रवार को जुम्मे की नमाज में इस आतंकवादी हमले के खिलाफ बाहों पर काली पट्टी बांधकर मुसलमानों ने नमाज अदा की।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष नूर अहमद अजहरी ने अपनी जज्बाती तकरीर में कहा मेरा दावा है कि पाकिस्तान का हाफिज सईद जिस तरह भारत को धमकी दे रहा है तो वह याद रखे कि अगर हाफ़िज़ सईद पाकिस्तान में है तो नूर अहमद अज़हरी हिंदुस्तान में है। अगर हमारी हुकूमत ने हमको इजाज़त दी तो हम हाफ़िज़ सईद जैसे दहशत गर्दों के चिथड़े उड़ाने के लिए भी तैयार है। जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिदों में अलग-अलग वक्त तय होता है, अलग-अलग वक्तों पर मुसलमानो ने अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर इस आतंकवादी हमले का पुरजोर विरोध करते हुए गमऔर गुस्से का इजहार किया। मस्जिदों के इमामों ने भी अपनी तकरीर में इसकी कड़ी निंदा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।