Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNepalese Elephants Increase Presence Near Mala Guest House in PTR

हाथियों ने जमाया डेरा, सतर्कता से निगरानी आदेश

Pilibhit News - नेपाल से आए हाथियों ने माला और दियोरिया रेंज के मध्य गेस्ट हाउस के आसपास अपनी आवाजाही बढ़ा दी है। विभागीय अधिकारी हाथियों पर नजर रखे हुए हैं। कर्नाटक से आए हाथियों का भी यही ठिकाना है। माना जा रहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 24 Feb 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
हाथियों ने जमाया डेरा, सतर्कता से निगरानी आदेश

नेपाल से आए हाथियों ने माला और दियोरिया रेंज के मध्य गेस्ट हाउस के आसपास समेत इस क्षेत्र में अपनी आवाजाही बढ़ा दी है। काफी समय से यहां डेरा डाले हाथियों पर विभागीय अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि इसी क्षेत्र में गेस्ट हाउस के पास ही कर्नाटक से आए हाथियों का भी ठिकाना है। इन्हें यहां गेस्ट हाउस के पास बने स्थान पर रखा जाता है। ऐसे में यहां नेपाल से आए हाथियों का लगातार जमावड़ा होने से अतिरिक्त नजर बनाए रखी जा रही है। माना जा रहा है कि माला गेस्ट हाउस के पास पीटीआर के हाथियों को देख कर नेपाल के हाथियों ने अपना डेरा जमाया हुआ है। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि जंगल क्षेत्र में नेपाल से आए मेहमान हाथियों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही माला गेस्ट हाउस के पास पीटीआर के अपने हाथियों को भी ठीक से रखा गया है। चारों हाथियों के अगामी दिनों में न निकलने की स्थिति में अपने हाथियों केा मूव किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें