Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMassive Crowd at Pilibhit Station for Kumbh Mela Triveni Express Overwhelmed

महाकुंभ के लिए पीलीभीत जंक्शन से रवाना हुए आठ सौ यात्री

Pilibhit News - पीलीभीत में महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। गुरुवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस पर प्रयागराज जाने के लिए लगभग 800 यात्री रवाना हुए। रेलवे प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सतर्कता...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 20 Feb 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के लिए पीलीभीत जंक्शन से रवाना हुए  आठ सौ यात्री

पीलीभीत। महाकुंभ में जाने वालों की भीड़ तराई से कम नहीं हो पा रही है। यहां से भी काफी संख्या में लोग वहां पहुंचकर स्नान कर रहे हैं। त्रिवेणी एक्सप्रेस पर गुरुवार को प्रयागराज जाने वालों की काफी भीड़ देखी गई। यहां से करीब आठ सौ यात्री कुंभ के लिए रवाना हुए। भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर रेलवे प्रशासन काफी सतर्क रहा। टनकपुर से चलकर त्रिवेणी तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस यहां के लोगों के लिए काफी मुफीद ट्रेन साबित हो रही है। बृहस्पतिवार को यह ट्रेन टनकपुर से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। हालांकि टनकपुर से पीलीभीत के मध्य कम ही यात्री सवार हुए। पीलीभीत में प्रयागराज जाने वालों की खासी भीड़ यहां पर देखी गई। जो ट्रेन आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन आकर रुकी तो लोग सामान्य कोच में बैठने के लिए भाग दौड़ करने लगे। भीड़ को देखते हुए वहां पर रेलवे प्रशासन काफी सर्तक रहा। सभी लोगों को उनके कोच में बैठने के बाद ट्रेन को सकुशल यहां से रवाना किया गया। बताते हैं कि पीलीभीत जंक्शन से 600 अनारक्षित व 200 आरक्षित वर्ग के यात्री रवाना हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें