Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMarriage Grant Scheme for SC and General Category Poor 134 Beneficiaries Target Set for 2024-25

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के लाभार्थियों का लक्ष्य और बजट प्राप्त

Pilibhit News - समाज कल्याण विभाग ने 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति के लिए 80 और सामान्य वर्ग के लिए 54 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया है। इच्छुक व्यक्तियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पात्रता की जांच के बाद 20000...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 24 Feb 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
अनुसूचित जाति  एवं सामान्य वर्ग के लाभार्थियों का लक्ष्य और बजट प्राप्त

समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के लिए शादी अनुदान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति के लिए 80 एवं सामान्य वर्ग के लिए 54 लाभार्थियों का लक्ष्य और बजट प्राप्त हो गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति शीघ्र ही ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अनुदान प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाइट शादी अनुदान डॉट यूपीएसडीसी डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद समस्त संलग्नकों सहित एसडीएम/खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में सात दिन के अन्दर जमा करना अनिवार्य है। जांचोपरान्त पात्र पाये जाने पर अभिभावकों के खाते में 20000 रुपये की धनराशि भेजी जायेगी। योजना की अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

आवेदन करने के लिए ये हैं निर्देश

आवेदन शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन बाद तक ऑनलाईन किया जा सकता है। योजनान्तर्गत आवेदक की आय शहरी क्षेत्र में रू. 56,460 एवं ग्रामीण क्षेत्र में रू. 46,080 प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। एक परिवार से अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान अनुमन्य होगा। विवाह के लिए किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है। अनुसूचित जाति के आवेदक तहसील द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र का क्रंमाक अंकित करना अनिवार्य होगा। शादी कार्ड प्रधान/सभासद द्वारा प्रमाणित। वर एवं वधु का आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं आवेदक एवं पुत्री का मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें