Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMarauri Block Chief Meets CM Yogi Adityanath to Discuss Development Initiatives

मरौरी ब्लाक प्रमुख ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Pilibhit News - मरौरी ब्लाक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने विकास खंड मरौरी में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और आदर्श ब्लाक का दर्जा देने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
मरौरी ब्लाक प्रमुख ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

मरौरी ब्लाक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विकास खंड मरौरी में क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। विकास खंड क्षेत्र में कराए जाने वाली विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। ब्लाक प्रमुख ने मुख्यमंत्री से मरौरी ब्लाक को आदर्श ब्लाक का दर्जा दिए जाने की मांग की, जिस पर कार्रवाई का आश्वासन मिला है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहाकि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराए जाएं, जिससे लोगों को इनका भरपूर लाभ मिल सके और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई,जो पूरी तरह से सकारात्मक रही है। ब्लाक क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण जनता को लाभ दिलाया जा रहा है। उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण कराया जा रहा है। इस मौके पर शंकुतला मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें