मरौरी ब्लाक प्रमुख ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Pilibhit News - मरौरी ब्लाक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने विकास खंड मरौरी में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और आदर्श ब्लाक का दर्जा देने की मांग की।...

मरौरी ब्लाक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विकास खंड मरौरी में क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। विकास खंड क्षेत्र में कराए जाने वाली विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। ब्लाक प्रमुख ने मुख्यमंत्री से मरौरी ब्लाक को आदर्श ब्लाक का दर्जा दिए जाने की मांग की, जिस पर कार्रवाई का आश्वासन मिला है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहाकि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराए जाएं, जिससे लोगों को इनका भरपूर लाभ मिल सके और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई,जो पूरी तरह से सकारात्मक रही है। ब्लाक क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण जनता को लाभ दिलाया जा रहा है। उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण कराया जा रहा है। इस मौके पर शंकुतला मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।