Investigation Team Visits Nehru Energy Park Amid Allegations of Irregularities एस्टीमेट न मिलने पर नेहरू ऊर्जा उद्यान से लौटी जांच टीम, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsInvestigation Team Visits Nehru Energy Park Amid Allegations of Irregularities

एस्टीमेट न मिलने पर नेहरू ऊर्जा उद्यान से लौटी जांच टीम

Pilibhit News - नेहरू ऊर्जा उद्यान में मानकों से इतर कार्यों की जांच के लिए टीम अचानक पहुंची। शिकायतकर्ता और टीम के बीच चर्चा हुई, लेकिन पुरानी ईंटों के इस्तेमाल और एस्टीमेट की कमी के चलते जांच आगे नहीं बढ़ सकी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 15 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
एस्टीमेट न मिलने पर नेहरू ऊर्जा उद्यान से लौटी जांच टीम

नेहरू ऊर्जा उद्यान में मानकों से इतर कराए गए कार्यों के आरोपों की जांच करने के लिए जांच टीम अचानक पहुंची। शिकायतकर्ता और जांच टीम ने डायग्राम को लेकर चर्चा की। मौके पर पुरानी ईंटों को लगाए जाने और वर्तमान एस्टीमेट मुहैया न होने से जांच आगे नहीं बढ़ सकी। ऐसे में टीम लौट गई। बताया गया है कि गुरुवार को टीम ने एस्टीमेट मांगा है। जिससे पुरानी ईंटों को चेक किया जा सके। पिछले दिनों गन्ना राज्यमंत्री के नगर पालिका परिषद में नामित प्रतिनिधि राकेश सिंह ने नगर पालिका परिषद के कार्य प्रस्तावों व कार्ययोजना को लेकर सवाल उठाते हुए शिकायतें की थीं।

इस पर डीएम ने शपथ पत्र मिलने पर जांच समिति का गठन किया गया था। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, जल निगम के अभियंता, बिजली विभाग के अभियंता और लोनिवि के अभियंता शामिल हैं। इसी क्रम में बिजली विभाग जल निगम और निर्माण कार्य की जांच चल रही है। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट तोमर ने लोनिवि के अभियंता संजीव जैन और जल निगम के अभियंता के साथ औचक नेहरू ऊर्जा उद्यान पार्क पहुंचकर जांच की। यहां शिकायतकर्ता राज्यमंत्री के नामित प्रतिनिधि राकेश सिंह को भी बुलाया गया। निर्माण कार्य में पुरानी ईटों को लगाने का मामला जांचने के लिए कहा गया तो एई ने बिना एस्टीमेट के यह काम संभव न होने की बात कही। शिकायतकर्ता राकेश सिंह ने बताया कि पुरानी ईंटों से निर्माण के मेरे पास साक्ष्य हैं। इसका प्रमाण टीम को दे दूंगा। अधिकारियों ने एस्टीमेट भी मंगाया है। वही जांच अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने अब जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देने को कहा है। गुरुवार को टीम फिर पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।