Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsInauguration of 50-Bed Mother Child Hospital in Puranpur Enhanced Healthcare for Expectant Mothers

पूरनपुर की जनता को समर्पित हुआ 50 शैय्यायुक्त महिला अस्पताल

Pilibhit News - लंबे इंतजार के बाद सोमवार को 50 शैय्यायुक्त मदर चाइल्ड बिंग का संचालन शुरू हुआ। विधायक बाबूराम पासवान ने अस्पताल का शुभारंभ किया। इससे क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 17 Feb 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
पूरनपुर की जनता को समर्पित हुआ 50 शैय्यायुक्त महिला अस्पताल

लंबे इंतजार के बाद सोमवार को नगर के 50 शैय्यायुक्त मदर चाइल्ड बिंग (एमसीएच) का संचालन शुरू हो गया। विधायक बाबूराम पासवान ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ कर क्षेत्रीय जनता को समर्पित किया। अस्पताल चालू होने से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बेहतर तरीके से मिलना बताया जा रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है। पूरनपुर देहात में महिला चिकित्सालय के पुराने भवन को ध्वस्त कर 50 बेड के मदर चाइल्ड विंग के नए भवन का निर्माण करीब 7.34 करोड़ रुपए की लागत से फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। निर्माण कार्य जून 2021 में पूरा होना था लेकिन निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते कार्य पूरा करने में बड़े पैमाने पर लापरवाही की गई। जिला चिकित्साधिकारी ने कई बार निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वर्ष 2023 में भी अस्पताल का निरीक्षण किया लेकिन खामियां जस की तस पाई गईं। निर्माण पूरा न होने से स्वास्थ्य विभाग ने इसे हैंडओवर नहीं लिया। हालांकि विभाग की तरफ से डाक्टर, स्टाफ, बेड आदि संसाधनों की डिमांड शासन को भेजी गई। वर्ष 2023-24 में स्वास्थ्य विभाग ने नवनिर्मित भवन को कार्यदायी संस्था से हैंडओवर कर लिया। इसके बाद अस्पताल के संचालन की मांग ने तेजी पकड़ी तो विभागीय अधिकारियों द्वारा अस्पताल के संचालन की कवायद शुरू की गई। जेएसबाई की सेवाओं और कार्यरत स्टाफ को महिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया। ताकि महिला रोगो से संबंधित ओपीडी, प्रसव आदि सभी स्वास्थ्य संबंधी कार्य हो सकें। सोमवार को विधायक बाबूराम पासवान ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष के पति गुरभाग सिंह, नगर अध्यक्ष हर्ष प्रधान, ग्राम प्रधान के पति फैयाज खान, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर मनीष राज शर्मा, फाईलेरिया विभाग डायरेक्टर एसके रसानिया, महिला अस्पताल चीफ फार्मासिस्ट सुशांत हलधर, संजय खान, संजय विश्वास, हर्ष गुप्ता, शमशुल खान, अजय शुक्ला, विश्वीर सिंह, जितेंद्र, अवधेश चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

----

सकुशल हुआ प्रसव, गूंजी नवजात की किलकारी

फोटो: 27 पूरनपुर के एमसीएच में पहले दिन सुरक्षित प्रसव होने से खुशी की लहर दौड़ गई।

पूरनपुर। 50 शैय्यायुक्त एमसीएच सोमवार से शुरू हो गया। इससे क्षेत्र की गर्भवावती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मिलने लगी हैं। शुभारंभ होने के बाद अस्पताल में करीब 26 महिलाओं ने पहुंचकर दवा ली। नगर के मोहल्ला रजागंज के रहने वाले नईम अपनी पत्नी शाहीन को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उनका सुरक्षित प्रसव हुआ जो डॉक्टर मुनीता सिंह की देखरेख में कराया गया। बेटे को जन्म होने पर प्रसूता महिला के परिजनों मंे खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर स्टाफ नर्स श्वेता शुक्ला, नाजिया, परमीला आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें