Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHealth Department Takes Action Against Quackery in Bilsanda Area

तहसील क्षेत्र में झोलाछाप का मकड़जाल, एक्शन की तैयारी

Pilibhit News - बिलसंडा क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सा के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। कई गांवों में अवैध चिकित्सा गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद, विभाग ने झोलाछापों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 14 Feb 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
तहसील क्षेत्र में झोलाछाप का मकड़जाल, एक्शन की तैयारी

झोलाछाप के आगे स्वास्थ्य विभाग भी असहज है। अब बिलसंडा क्षेत्र में घटनाक्रम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हुआ है। जबकि तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव अमृता खास, बरसीं वाले बरसिया, रढैता, दौलतपुर हीरा, रसयांखानपुर, मानपुर, नागीपुर अखौला चुर्रासकतपुर, मीरपुर वाहनपुर सहित तमाम गांव में झोलाछाप का मकड़जाल है। झोलाछाप की दुकानों पर मरीजों को लाल पीली गोलियां देकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। जब तब कहीं-कहीं तो गर्भपात की भी सूचनाएं मिलती हैं। बिलसंडा में घटनाक्रम होने के बाद अब झोलाछाप पर एक्शन के लिए निर्देश हुए हैं। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस लेकर कई मेडिकल संचालक मरीजों को भर्ती कर बीमारियों का इलाज करते नजर आते हैं। पिछले दिनों सीएमओ के निर्देश पर अवैध रुप से चल रही पैथलाजी लैवों को सील कर दिया गया था अब फिर से सख्ती दिखने के आसारा हैं। सीएचसी अधीक्षक डा.लेखराज गंगवार ने बताया कि जहां पर भी अवैध रुप से क्लीनिक चलने की सूचना मिलती है। छापेमार कार्यवाही कर क्लीनिकों को सील किया जा रहा है। किसी भी कीमत पर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को माफ नहीं किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें