Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGrand Khatu Shyam Procession Celebrated by Hundreds in Bilanda

धूमधाम से निकली खाटू श्याम के निशान यात्रा

Pilibhit News - बिलसंडा की श्रीश्याम खाटू मित्र मंडल कमेटी के तत्वाधान में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रविवार को नगर में धूमधाम के साथ खाटू श्याम निशान शोभायात्रा निकाली।

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से निकली खाटू श्याम के निशान यात्रा

बिलसंडा। नगर की श्रीश्याम खाटू मित्र मंडल कमेटी के तत्वाधान में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रविवार को नगर में धूमधाम के साथ खाटू श्याम निशान शोभायात्रा निकाली। नगर के रामलीला ग्राउंड पर होने वाले चतुर्थ श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव में डूबते हुए सुबह खाटू श्याम की आराधना में निशान यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की तादात में पुरुष और महिलाएं बच्चे सुबह दस बजे श्रीनिवास कुंज आश्रम पर एकत्रित हुए। डीजे की धुन पर थिरकते हुए सभी आगे बढ़े। कमल पार्क तिराहे पर बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, सुमित गुप्ता, चेयरमैन डीके गुप्ता,अमन गुप्ता,अविरल,अजय जायसवाल, रजत सागर द्वारा निशान शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाथों में श्याम ध्वज लेकर हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, मेरा श्याम बड़ा रंगीला,मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है, बाबा मेरा काम करोगे क्या लोगे, तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे आदि गीतों पर अबीर गुलाल उड़ाते डीजे की धुन पर कान्हा की भक्ति रस में सराबोर दिखे। नगर में जगह जगह पर भाव विभोर होकर लोगों ने पदयात्रियों का स्वागत किया। इस दौरान निशान यात्रा में बाबा की झलक पाने के लिए राहगीर भी लालायित हो रहे थे। निशान शोभायात्रा में आयोजक रजत श्याम गुप्ता,शिवांशु राठौर,करन मोहन सक्सेना,आदित्य गुप्ता,ओम अग्रवाल,अनूप गुप्ता,तुषार जायसवाल, रजत राठौर,हिमांशु गुप्ता, कुणाल गुप्ता,मनोज जायसवाल,विनय मिश्रा,सीपू गुप्ता,आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें