Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGangsters Charged in Theft Cases Gajraula Police Act

चोरी के आरोपियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

Pilibhit News - गजरौला पुलिस ने चोरी के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष जगदीप सिंह मलिक ने 19 फरवरी को गश्त के दौरान सूचना के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों पर पहले से आठ मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 21 Feb 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
चोरी के आरोपियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

चोरी के आरोपियों पर गजरौला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद थानाध्यक्ष गजरौला की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष गजरौला जगदीप सिंह मलिक ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। कहाकि 19 फरवरी को वह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गैंग लीडर मुजीब पुत्र अब्दुल रहीम निवासी गुलड़िया दुल्हन थाना न्यूरिया व जसवंत उर्फ जस्सू पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बेहरीखेड़ा थाना सुनगढ़ी, गुलफाम पुत्र जलील अहमद निवासी भिखारीपुर के अलावा सिकंदर खां पुत्र हारून निवासी मोहल्ला रजागंज पूरनपुर का संगठित व अपराधिक गिरोह है। आरोपी सामूहिक रूप से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उक्त आरोपियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी चोरी से कमाई गई संपति से अपनी आजीविका चलाते हैं। पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर जिला मजिस्ट्रेट को भेजी। जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद थाना गजरौला में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें