Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFrequent Road Accidents in Puranpur Urgent Need for Warning Signs and Road Markings

हाइवे के तीव्र मोड़ पर न संकेतक और न ही सफेट पट्टी

Pilibhit News - पूरनपुर/घुंघचाई में पांच स्थानों पर तीव्र मोड़ हैं जहां संकेतक बोर्ड नहीं हैं। इसके कारण कई सड़क हादसे होते रहते हैं। क्षेत्र के लोग सुरक्षा के लिए इन स्थानों पर संकेतक बोर्ड लगाने और हाइवे पर सफेद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 17 Feb 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
हाइवे के तीव्र मोड़ पर न संकेतक और न ही सफेट पट्टी

पूरनपुर/घुंघचाई। घुंघचाई से गुलड़िया भूपसिंह तक पांच स्थान ऐसे हैं जहां तीव्र मोड़ हैं। इन स्थानों पर संकेतक बोर्ड भी नहीं लगा है। ऐसे में सड़क हादसे होते रहते हैं। वहीं कई किमी. तक हाइवे पर सफेद पट्टी भी नहीं हैं। क्षेत्र के लोगों ने सड़क हादसों की रोकथाम के लिए तीव्र मोड़ पर संकेतक बोर्ड लगवाने और हाइवे पर सफेद पट्टी बनवाने की मांग की है। पूरनपुर से घुंघचाई होते हुए मैगलगंज के लिए नेशनल हाईवे ए है। इसपर कई जगह बनी पुलियों के पास हाईवे धंस गया है। घुंघचाई से गुलड़िया भूपसिंह तक कई मुख्य चौराहे व तिराहे पर तीव्र मोड़ हैं जिनपर संकेतक और अन्य सुरक्षात्मक कार्य नही हैं। इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। बताते हैं कि गांव घुंघचाई में उदरहा चौराहा, कबीरपुर कसगंजा तिराहे, बलरामपुर में दो और गुलड़िया भूपसिंह में सिकराहना मोड़ पर तीव्र मोड़ है। इन स्थानों पर लोहे के एंगल लगे हैं। जबकि संकेतक बोर्ड और रिफ्लेक्टर नहीं हैं। ऐसे में आए दिन वाहन अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे लगे लोहे के एंगल से टकरा जाते हैं। घुंघचाई में तो एंगल भी नहीं हैं। ऐसे में वाहन सीधे हाइवे से नीचे उतकर पलट जाते हैं। यहां पर कई हादसे हो चुके हैं। गांव लुखटिहाई से लेकर केशोपुर मोड़ तक हाइवे पर सफेद पट्टी गायब है। इससे वाहन चालकों को रात के वक्त वाहन चलाते समय दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें